Home छत्तीसगढ़ 50 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे हमर राज पार्टी

50 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे हमर राज पार्टी

110
0

रायपुर

भारत निर्वाचन आयोग ने सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के बैनर तले बनी हमर राज पार्टी को चुनाव लडने की मान्यता दे दी है और वे छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिसमें 30 आदिवासी बाहुल्य सीटों में प्रत्याशियों के नामों पर चयन हो चुका है और 20 सीटों को रिजर्व रखा है। उक्त बातें हमर राज पार्टी के संरक्षक अरविंद नेताम, पार्टी के अध्यक्ष विनोद कुमार नागवंशी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताई।

अरविंद नेताम ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने उनकी पार्टी को चुनाव लड?े की मान्यता दे दी है और एक सप्ताह के भीतर चुनाव चिन्ह देने की बात कहीं है। आदिवासी जगहों की बात करें तो यहां पर पहले 15 साल भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें ठगा और वर्तमान की कांग्रेस सरकार ने तो हद ही पार दी है भाजपा शासन काल में लागू पेसा कानून को भी बंद कर दिया है जिससे वे काफी नाराज है। उन्हें उम्मीद है आदिवासी भाई-बहन इस बार उनकी पार्टी हमर राज पार्टी को जरुर चुनेगी। वर्तमान स्थिति की बात करें तो छत्तीसगढ़ की सत्ता में अभी 30 विधायक आदिवासी है लेकिन आदिवासियों के लिए हक के लिए उनका कोई भी योगदान नहीं रहा है। आदिवासी समाज पिछले 150 सालों से अपने अधिकारियों की लड़ाई लड़ रहा है चाहे वे अंग्रेज हो या अभी वर्तमान की सरकारें क्यों न हो, उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।