नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर काफी तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान 43 हजार से ज्यादा नए लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए। इसके बाद देश में केसों की संख्या एक बार फिर 3 लाख के पार चली गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान आए कोरोना वायरस के नए मामले इस साल आए एक दिन के मामलों में सबसे ज्यादा हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 43,846 नए केस सामने आए। जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 15 लाख 99 हजार 130 पर पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 197 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा दी है। इसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब कुल 1,59,755 हो गई है।
अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 22,956 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। इसके बाद देश में कोरोना से ठीक होकर घर लौटने वालों की संख्या अब कुल 1,11,30,288 पर पहुंच गई है। देश में अभी कुल एक्टिव केस 3,09,087 हैं। इसके अलावा आज यानि 21 मार्च की सुबह तक कुल 4 करोड़ 46 लाख 03 हजार 841 लोगों को कोरोना वैक्सीन के डोज़ दिए जा चुके हैं।
इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना संक्रमण के कुल 40,953 नए मामले सामने आए थे। शनिवार को आए आंकड़े भी इस साल के सबसे हाईएस्ट रिकॉर्ड पर थे। तब कोरोना की वजह से 188 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी लेकिन आज मौतों का आंकड़ा भी काफी बढ़ गया है।