Home छत्तीसगढ़ दो लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, भाजपा नेता के परिवार के 3...

दो लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, भाजपा नेता के परिवार के 3 लोगों की हत्या का है आरोपी

75
0

खूंटी। झारखंड पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब, दो लाख का इनामी नक्सली हथियार के साथ पकड़ा गया। खूंटी जिले की पुलिस को अड़की थाना क्षेत्र के जंगलों में एक इनामी नक्सली के होने की गुप्त सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए नक्सली पर दो लाख का इनाम था। वह पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का एरिया कमांडर है। वो भाजपा नेता के परिवार के तीन लोगों की हत्या के मामले का आरोपी भी है। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में करीब 22 मामले दर्ज हैं।
दरअसल, खूंटी एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि अड़की थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेबेद जंगल में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का दस्ता घूम रहा है। सूचना पर खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार और सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त टीम बना कर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को देखते ही कुछ युवक भागने लगे।
हालांकि, पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से पिस्टल और कारतूस व नक्सली पर्चा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम चोयता उर्फ सनिका उर्फ मोरहा बताया।
पकड़े गए नक्सली पर झारखंड सरकार ने दो लाख का इनाम घोषित कर रखा था। इसके उपर मुरहू में भाजपा नेता के परिवार के तीन लोगों की हत्या, पुलिस के साथ मुठभेड़ समेत करीब 22 मामले दर्ज हैं।