रायगढ़ से सुशिल पांडेय कि रिपोर्ट
14 टन गाडियों के कटिंग पार्ट्स के समेत 15 लाख की सम्पत्ति जप्त….
रायगढ़ । कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर की टीम ने अवैध कबाड़ पर बडी कार्यवाही करते हुए 14 टन कबाड़ और गाड़ी जप्त किया है।
एसपी संतोष सिंह के निर्देशन पर जिले में अवैध शराब की बिक्री के साथ सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है । अभियान में अधिकाधिक कार्यवाही के लिये सभी थाना प्रभारी अपने स्टाफ एवं मुखबिरों को हर एक अवैधानिक कृत्यों की सूचना देने सक्रिय कर रखा गया है । इसी कड़ी में शुक्रवार को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को मुखबिर से सूचना मिला कि चन्द्रपुर से ट्रक वाहन OR 08 D- 4904 में अवैध कबाड़ लोड़ होकर पूंजीपथरा की ओर जाने के लिये निकली है, सूचना पर टीआई कोतवाली द्वारा हमराह प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहू, आरक्षक उत्तम सारथी, विनोद शर्मा के साथ पुलिस लाइन, उर्दना के पास पूंजीपथरा-रायगढ़ मुख्य मार्ग में छिपकर मुखबिर द्वारा बताये गये वाहन का इंतजार किये और वाहन OR 08 D- 4904 को पकड़े । वाहन को चेक करने पर वाहन में बड़ी गाड़ियों के कटिंग पार्ट्स भारी मात्रा में लोड़ था । वाहन का चालक भुवन सेठी पिता बीसी सेठी उम्र 25 वर्ष निवासी भटगांव थाना बरपाली जिला बरगढ़ (ओडिसा) से पूछताछ पर लोड़ स्कैप को पूंजीपथरा लेकर जाना बताया, जिसके पास कोई वैध कागजात कबाड़ के परिवहन करने का नहीं था । ट्रक को कब्जे में लेकर वजन कराया गया, वाहन में लोड़ कबाड़ करीब 14 टन (कीमती 5,12,000 रूपये) मय ट्रक कीमती 15,12,000 रूपये को जप्त कर वाहन चालक के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 13/2021 धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है ।