दावानल से व्याकुल पशु पक्षी जान बचाने पहुंच रहे रहवासी क्षेत्र
खरसिया। जंगलों से भटके हिरण को ग्राम बिंजकोट के ग्रामीणों ने कुत्तों से बचा लिया। वहीं वन विभाग उसका उपचार कर रहा है।
गर्मी की दस्तक ने ही जंगलों को जलाना शुरू कर दिया है, महीने भर से क्षेत्र के जंगल धड़क रहे हैं। ऐसे में जंगलों में रहने वाले पशु पक्षी व्याकुल होकर सुरक्षित स्थान ढूंढते फिर रहे हैं। गुरुवार को जंगलों की आग से खुद को महफूज रखने की कोशिश में एक हिरण ग्राम बिंजकोट पहुंचा, जहां कुत्तों ने हिरण को परेशान करना शुरू कर दिया। ऐसे में कुत्तों से जान बचाने के लिए हिरण तालाब में कूद गया। ग्रामीणों ने जब यह देखा तो तत्काल तालाब से हिरण को निकाला, वहीं वन विभाग को इसकी सूचना दी। खरसिया रेंजर सीएल.डनसेना से मिली जानकारी के अनुसार हिरण सुरक्षित है, हालांकि कुत्तों ने उसे जख्मी कर दिया है। ऐसे में उसका ट्रीटमेंट किया जा रहा है। एंटीरैबीज डोज पूरा होने तक विभाग द्वारा हिरण को अपनी सुरक्षा के रखा जाएगा। वहीं प्रथम प्रयास रहेगा कि उसे जंगल में ही सुरक्षित छोड़ दिया जाए, अन्यथा उसे वन विभाग रायगढ़ के हवाले कर दिया जाएगा।