चिरमिरी से सुरजीत सिंह रैना की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश की नशीली दवा खप रही छत्तीसगढ़ में
चिरमिरी। कोरिया जिले के चिरमीरी पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। तीनो आरोपी मध्य्प्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियो के पास से नशे का स्पाज्मो, प्रोक्सीवान कैप्शूल के 11 पैकेट , प्रेस का आई कार्ड व एक बाइक जिसमे प्रेस लिखा हुआ जप्त किया।
जानकारी के अनुसार नशे के अवैध कारोबार पर कार्यवाही करते हुए मुखबीर से सूचना मिलने पर चिरमीरी पुलिस टीम बनाकर हल्दीबाड़ी में एक मोटर सायकल में घूम कर नशीली दवा बेचने के फिराक में लगे तीन लोगों को गिरफ्तार किया। जिस मोटर सायकल में घूम कर नशीली दवाई बेचने के फिराक में थे उस पर प्रेस लिखा हुआ था। हल्दीबाड़ी बगनच्चा दफाई में आरोपी उक्त मोटर सायकल में पहुंचे जिन्हें रोककर पूछताछ करने पर तलाशी के दौरान एक काला रंग के बैग में 11 पैकेट स्पाज्मो, प्रोक्सीवान कैप्शूल प्रत्येक पैकेट में 6 पत्ता कुल 66 पत्ता प्रत्येक पत्ता में 24 नग कैप्शूल कुल 1584 नग कैशूल बरामद किया गया। आरोपी अजय कुमार पाण्डेय के पास आर वी न्यूज रिपोर्टर का आई कार्ड मिला। जिसे जप्त किया गया है जप्त टेबलेट एवं मोटर सायकल की कुल कीमत 60000 रुपये आंकी गयी है। आरोपी द्वारा पत्रकार बताकर एक राय होकर नशीली कैप्शूल सीधी म0प्र0 से जिला कोरिया छ0ग0 में बेचने के फिराक में थे ।आरोपियों के विरूद्ध अपराध घटित करना पाये जाने से मौके पर ही गिरफ्तार किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही पश्चात आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।