Home शिक्षा यूजीसी, एआईसीटीई और एनसीटीई का होगा उच्च शिक्षा आयोग में विलय

यूजीसी, एआईसीटीई और एनसीटीई का होगा उच्च शिक्षा आयोग में विलय

509
0

नई दिल्ली। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की घोषणा के बाद से ही इसके क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कदम विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ-साथ केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा उठाये जा रहे हैं। एनईपी 2020 के महत्वपूर्ण सुझावों में से एक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) तीनों उच्च शिक्षा नियामकों का एकल निकाय भारतीय उच्च शिक्षा आयोग (एचईसीआई) में विलय की प्रक्रिया इसी वर्ष पूरी कर ली जाएगी। सरकार के इस निर्णय की जानकारी एआईसीटीई के अध्यक्ष अनिल सहस्त्रबुद्धी ने दी। एआईसीटीई अध्यक्ष के अनुसार एचईसीआई देश में उच्च शिक्षा का एकल व्यापक निकाय होगा। वर्तमान समय यूजीसी, एआईसीटीई और एनसीटीई देश में उच्च शिक्षा के तीन निकाय हैं जो कि सभी संस्थानों के लिए नियामक के तौर पर काम करते हैं।