अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बुधवार देर रात सड़क हादसे में बोलेरो सवार दो व्यापारियों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य व्यापारी घायल हो गए। हादसा तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो की टक्कर से हुआ। घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। व्यापारी बाजार से लौट रहे थे। टक्कर के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। हादसा सीतापुर थाना क्षेत्र में कराबेल पुल के पास हुआ है। जानकारी के मुताबिक, बरेशबारा, अंबिकारपुर निवासी अजय गुप्ता (60) आचार और हसिमुद्दीन (61) चूड़ी व्यापारी थे। दोनों अपने दो अन्य व्यापारी साथियों के साथ सीपुर व्यापार के संबंध में गए थे। वहां से देर रात लौटने के दौरान अभी वे अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग पर नेशनल हाईवे-43 पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसा होते देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची, लेकिन उससे पहले ही अजय गुप्ता की मौके पर मौत हो चुकी थी। वहीं हसिमुद्दीन ने अस्पताल पहुंचने के बाद उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दो अन्य घायलों का उपचार जारी है। उनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। उसके मालिक और ड्राइवर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रक किसी भगवती ट्रांसपोर्ट कंपनी का है।