Home छत्तीसगढ़ प्रतिबंधित नशीली सिरप का भण्डारण कर बिक्री करने वाला गिरफ्तार

प्रतिबंधित नशीली सिरप का भण्डारण कर बिक्री करने वाला गिरफ्तार

143
0

रायपुर। शहर में नाबालिग बच्चों व युवा वर्ग के व्यक्तियों को नशीली दवाइयों का सेवन कर नशे के गिरफ्त में आ रहें हैं। इसे पुलिस गंभीरता से लेते हुए सभी थाना प्रभारियों को कार्ययोजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने के निर्देश दिए गए है।
समस्त थाना प्रभारियों अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबिर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध नशीली दवाइयों के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है।
15 मार्च को सूचना प्राप्त हुई कि शैलेन्द्र नगर कोतवाली निवासी अजय दखवानी अपने घर में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली सिरप का भण्डारण कर बिक्री कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सायबर सेल और थाना कोतवाली की संयुक्त टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए निर्देशित किया। जिस पर टीम ने मुखबिर के बताए मकान में जाकर रेड की। रेड के दौरान मकान में एक व्यक्ति उपस्थित था जिसने पूछताछ में अपना नाम अजय दखवानी बताया। टीम ने कमरे की तलाशी लेने पर कमरे में सिरप रखा होना पाया गया। टीम ने अजय दखवानी से उक्त प्रतिबंधित नशीली सिरप रखनेध्बिक्री करने के संबंध में किसी प्रकार का वैध दस्तावेज न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम ने अजय दखवानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 80 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप Chlorpheniramine maleate codeine phosphate syrup ONEREX कीमती लगभग 10 हजार रुपए, बिक्री रकम 680 रूपए और 2 नग मोबाईल फोन जप्त किया। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 69/21 धारा 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। नशा का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के खिलाफ रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।