Home हेल्थ भारत ने 71 देशों को लगभग 87 करोड़ कोविड 19 का टीका...

भारत ने 71 देशों को लगभग 87 करोड़ कोविड 19 का टीका उपलब्ध कराया

142
0

नई दिल्ली। दुनियाभर के देशों को टीकों की आपूर्ति करने वाले भारत ने अब तक करीब 71 देशों को स्वदेश में बनी कोविड-19 टीकों की पांच करोड़ 86 लाख से अधिक खुराक उपलब्ध करायी हैं। इनमें से 81 लाख खुराक अनुदान सहायता के रूप 37 देशों को मुफ्त उपलब्ध करायी गयी हैं जबकि एक करोड 65 लाख खुराक 31 देशों को कोवेक्स सुविधा के माध्यम से भेजी गयी हैं। भारत की वैक्सीन मैत्री पहल के तहत बांग्लादेश, म्यांमा, नेपाल, भूटान, मालदीव, मारिशस, श्रीलंका, सेशेल्स, बहरीन, ओमान और अफगानिस्तान सहित कुछ अन्य देशों को अनुदान सहायता के रूप में मेड इन इंडिया कोविड-टीके सबसे पहले उपलब्ध कराये गये। कोवैक्स दुनिया के दो तिहाई से अधिक देशों का एक अनोखा वैश्विक सहयोग संगठन है जो कोविड टीकों की सप्लाई समानता के आधार पर सुनिश्चित करता है।
विदेश मंत्रालय ने बताया है कि तीन करोड़ 39 लाख से अधिक टीके वाणिज्यिक आधार पर दुनिया के 24 देशों को भेजे गये हैं। मंत्रालय ने यह भी बताया है कि कई देशों को मेड इन इंडिया टीके अनुदान सहायता और कोवेक्स सुविधा, दोनों ही तरीकों से भेजे गये हैं। कोविड 19 के टीके विभिन्न देशों को उपलब्ध कराने के लिए भारत ने वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम की शुरूआत करीब डेढ महीने पहले की थी। अनेक देशों से भारत में बने कोविड टीकों की सप्लाई के अनुरोध प्राप्त होने पर सरकार ने बीस जनवरी को भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमा और सेशेल्स को अनुदान सहायता के अंतर्गत इन्हें उपलब्ध कराना शुरू किया। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह कार्य मानवता को कोविड महामारी से मुक्ति दिलाने में भारत की टीका उत्पादन और वितरण क्षमता का उपयोग करने के प्रति भारत की वचनबद्धता के तहत किया जा रहा है।