नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा के लिए 10 लाख 32 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। इस कार्यक्रम के लिए दो लाख साठ हजार से अधिक शिक्षकों और 92 हजार से अधिक माता-पिताओं ने भी पंजीकरण कराया है। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम बच्चों के लिए तनावरहित माहौल बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में शुरु किए गए व्यापक अभियान का एक हिस्सा है। इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री स्कूल के विद्यार्थियों, उनके माता-पिताओं और शिक्षकों के साथ आने वाली परीक्षाओं के सिलसिले में बातचीत करेंगे। कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराने का कल अंतिम दिन था। इस महीने वर्चुअली माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित होगा। यह इस कार्यक्रम की चौथी कड़ी होगी।