Home छत्तीसगढ़ रायगढ़ के इस बैंक में 7 करोड़ से अधिक की लूट

रायगढ़ के इस बैंक में 7 करोड़ से अधिक की लूट

39
0

रायगढ़। रायगढ़ के घरघोड़ा रोड में स्थित बैंक में आधा दर्जन नकाबपोश युवकों ने मंगलवार की सुबह फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को अंजाम ​दिया। लुटेरे बैंक के मैनेजर सहित अन्य स्टाफ को एक कमरे में बंद कर सोने के बिस्किट समेत सात करोड रुपये लेकर फरार हो गए। एक नकाबपोश लुटेर ने सबसे पहले बैंक के मैनेजर पर चाकू वारकर उन्हें लहूलुहान किया और कर्मचारियों को एक कमरे में एकत्र होने कहा। वारदात की सूचना पर डीआईजी, एसएसपी पुलिस टीम मौके पर पहुंच गए हैं। शहर में नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार रायगढ़ शहर के घरघोड़ा मार्ग पर स्थित एक्सिस बैंक में सुबह करीब 8:45 बजे पांच से छह नकाबपोश युवक धारदार हथियार के साथ घुसे। बैंक में मौजुद लोगों को धमकाते हुए सबको एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बैंक के मैनेजर से लॉकर की चाबी मांगी।
इस दौरान बैंक मैनेजर पर लुटेरों ने चाकू से हमला कर दिया। इससे उनके मैनेजर के जांघ व कमर में चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वापस बैंक लाकर पुलिस के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। मैनेजर ने पुलिस को बताया ​कि लुटेरे उनसे चाबी लेकर लाकर में रखे नगदी रकम को लेकर फरार हो गए।
कुछ लोगों ने वारदात में शामिल दो आरोपितों बैंक के बगल से निकले रास्ते से भागते हुए देखा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मैनेजर ने सोने के बिस्किट व अन्य समान के साथ लगभग सात करोड़ रुपये ले जाने की जानकारी दी है। हालांकि लूट की रकम व लुटेरों की संख्या के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। लुटेरों के मोटरसाइकिल में सवार होकर बैंक तक आने की बात कही जा रही है।
दिनदहाड़े सात करोड रुपये से अधिक की लूट की वारदात से हड़कंप मच गया है। रायगढ़ रेंज डीआईजी रामगोपाल गर्ग, एसपी सदानन्द कुमार, कोतवाली थाना प्रभारी, साइबर सेल के प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।