सड़कों पर दिखा सन्नाटा, किसानों कि बढ़ी चिंता
बलरामपुर। बलरामपुर जिले में अचानक पिछले 2 दिनों से मौसम का मिजाज बदल गया है। तेज हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश भी शुरू हो गई है। मौसम का मिजाज बदलने की वजह से दिन के समय में बादल छाए रहते हैं। वाहन चालकों को दिन में ही वाहनों की लाइट जलाकर चलनी पड़ रहा है। आज भी अचानक से बादल घिर आए हैं और तेज हवाएं चलने लगी साथ ही हल्की बारिश भी हुई है। मौसम का मिजाज बदलने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सड़कों पर सन्नाटा छा गया। तापमान में अचानक से गिरावट आ गई है। हालांकि इस बारिश को लेकर फसलों पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है जिससे यहां के किसानों कि चिंताएं भी बढ़ गई है। टमाटर और अन्य फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार हल्की बारिश के अनुमान बने हुए हैं।
इस तेज बारिश और तेज हवा की वजह से आम की रही-सही फसल भी बर्बाद हो गई है। हालांकि मौसम साफ होने के बाद पूरी स्थिति का पता चल पाएगा।