रायगढ़। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज रायपुर के 17 मार्च, बुधवार को प्रात: 10 से संध्या 5 बजे तक रायगढ़ में होने जा रहे चुनाव के मद्देनजर मतदान केन्द्र स्थानीय इंडियन स्कूल में मतदान प्रक्रिया के लिये मतदान दलों का विधिवत गठन कर मतदान प्रक्रिया से संबंधित गहन प्रशिक्षण रायगढ़ जिले के निर्वाचन मास्टर ट्रेनर प्राचार्य राजेश डेनियल एवं डॉ. नरेन्द्र पर्वत द्वारा दिया गया। प्रक्रिया में मतदान दिवस पर मतपेटी सीलिंग, चारो मतदान बूथ की तैयारी, मतदाताओं के पहचान संबंधित मान्यता प्राप्त फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र, निर्वाचन नामावली में चिन्हांकन, अमिट स्याही का प्रयोग, मतपत्रों का प्रदान किया जाना, मतांकन एवं मत पेटी में मतपत्रों को डालने संबंधी समस्त अनिवार्य प्रक्रिया का विस्तार से प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में रायगढ़ एवं जशपुर जिले के मतदान हेतु नियुक्त चुनाव अधिकारी बाबूलाल अग्रवाल एडवोकेट एवं सुभाष अग्रवाल चिराग द्वारा विभिन्न शंकाओं का समाधान कर मतदान केन्द्र के 100 मीटर परिधि क्षेत्र में मोबाइल एवं प्रचार सामग्री का पूर्णत: प्रतिबंध, वर्तमान केविड-19 के संबंध में सावधानी एवं सतर्कता बरतने, सुरक्षा व्यवस्था, फोटोग्राफी, सी.सी.टी.वी. व्यवस्था, विभिन्न मतदान अधिकारियों के दायित्व एवं विशेष परिस्थितियों के निराकरण के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई। उल्लेेखनीय है कि रायगढ़ के इतिहास में पहली बार मतदान केन्द्र रायगढ़ में बनाये जाने से मतदान को लेकर व्यवसायी वर्ग में काफी उत्साह का माहौल है, जिससे रिकार्ड मतदान होने की संभावना है।