Home छत्तीसगढ़ चैम्बर चुनाव का प्रथम चरण सम्पन्न

चैम्बर चुनाव का प्रथम चरण सम्पन्न

60
0

मनेन्द्रगढ़ से सुरजीत सिंह रैना की रिपोर्ट
सरगुजा संभाग के सदस्यों ने किया मतदान
मनेंद्रगढ़।
छत्तीसगढ़ चैम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव का प्रथम चरण कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। चैम्बर चुनाव कराने के लिए रायपुर से केंद्रीय निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा व अनिल जैन के साथ स्थानीय चुनाव अधिकारी सुरेश अग्रवाल व वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश सिंह को जिम्मेदारी दी गयी है। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक सरगुजा संभाग के 545 चैम्बर सदस्यों में से सरगुजा जिला से 215 में से 149 , बलरामपुर में 4 में से 2 , सूरजपुर में 37 में से 29 व कोरिया जिले में 289 मतदाता में से 278 ने अपने मतो का प्रयोग किया। कोरिया जिले में चैम्बर सदस्यों ने पांच पदों पर मतदान कर प्रदेश अध्यक्ष , प्रदेश महामंत्री , कोषाध्यक्ष सहित जिले के उपाध्यक्ष व मंत्री पद के लिए वोट किया ।
जय व्यापार पैनल से प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु अमर पारवानी , प्रदेश महामंत्री अजय भसीन व प्रदेश कोषाध्यक्ष हेतु उत्तम गोलछा वही उपाध्यक्ष कोरिया के लिए कमल केजरीवाल व प्रदेश मंत्री के लिए शैलेष जैन एवं व्यापारी एकता मंच से प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष पंकज जैन व मंत्री पद पर संजीव ताम्रकार अपनी किस्मत आजमा रहे है।