साहिबाबाद। शहर के स्थित एक फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है। आग में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर है जिसमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में मेडिकल उपकरण बनाए जाते थे। आग बुझाने के लिए वैशाली फायर स्टेशन सहित अन्य फायर स्टेशनों की मदद भी ली गई। इस आग की घटना में 14 लोगों के झुलसने की खबर है जिसमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधी नैथानी ने बताया, ’14 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।’
खबरों के अनुसार जिस फैक्ट्री में आग लगी है वहां पीपीई किट्स, मास्क बनाए जाते थे। जांच के बात जो बात सामने निकलकर आ रही है उसके मुताबिक, इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रही दो महिलाएं और एक नाबालिग बच्चे सहित कुल 14 लोग झुलस गए हैं। सभी घायलों का अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पुलिस फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।