Home छत्तीसगढ़ महाशिवरात्रि के अवसर पर विस अध्यक्ष डॉ. महंत में प्रदेशवासियों को दी...

महाशिवरात्रि के अवसर पर विस अध्यक्ष डॉ. महंत में प्रदेशवासियों को दी बधाई

52
0

रायपुर । विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रदेश वासियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। अपने संदेश में डॉ. महंत कहा कि-भारत एक ऐसा गरिमा मंडित तथा विलक्षण सांस्कृतिक संपदा से सम्पन्न देश है, जहां साधकों, तपस्वियों, भक्तों तथा ऋषि-मुनियों की इस भूमि पर आध्यात्मिकता के बीज प्रस्फुटिक एवं फलित होते रहे हैं। यहाँ की प्राणवान जन-आस्था में सहिष्णुता का स्रोत प्रवाहित होता रहा है। अमृत का स्पर्श और विषमता का गरलपान करके भी हमारा देश शिवत्व-भाव में प्रतिष्ठित हैं। नृत्य और नाट्यकला के उद्भावक शिवजी है और महाशिवरात्रि का पावन पर्व इन्हीं भगवान शिव के साथ जुड़ा हुआ हैं। जन-कल्याण और श्रद्धा, भक्ति के साथ नदियों के संगम और शिवालयों के आसपास मेला भरना और बिना किसी भेदभाव के लोगों का सम्मिलित होना इस पावन पर्व की मुख्य विशेषता हैं, जिसमें सत्यं, शिवं और सुन्दरम् की भावना समाहित है।
डॉ. महंत ने इस अवसर पर लोगों का आव्हान किया है कि वे सर्वधर्म समभाव की पवित्र भावना को आत्मसात् कर छत्तीसगढ़ राज्य की खुशहाली व राष्ट्र के निर्माण में अपनी गौरवमयी भूमिका का निर्वहन करें।