Home छत्तीसगढ़ सामने आया आदिवासी विकास विभाग का नया घोटाला…

सामने आया आदिवासी विकास विभाग का नया घोटाला…

115
0

रायगढ़। आदिवासी विकास विभाग रायगढ़ का नया कारनामा फिर सामने आ गया है। हाल ही में क्रिकेट किट खरीदी में लाखों का घोटाला सामने आया था और अब हॉस्टल में सप्लाई किए गए पंखों में नया घोटाला सामने आया है। आरटीआई से जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसमें आदिवासी विकास विभाग की ओर से हॉस्टलों को पंखों की सप्लाई किए जाने की बात कही जा रही है। पंखे हॉस्टल में पहुंच भी गए लेकिन, खरीदी रिमोट वाले पंखों की हुई है, वहीं अधिकांश पंखे 4 ब्लेड के हैवेल्स कंपनी के हैं जिन्हें खरीदी होना बताया जा रहा है, लेकिन इस कंपनी के पंखे किसी भी हॉस्टल में नजर नहीं आ रहे हैं और ना ही हॉस्टल में टंगे किसी भी पंखे में चार ब्लेड नजर आ रहे हैं। वहीं रिमोट कंट्रोल वाले पंखे भी नजर नहीं आ रहे हैं। इस संबंध में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है।
खरीदे गए 5 लाख 85 हजार के पंखे
आदिवासी विकास विभाग रायगढ़ में वर्ष 2020 में 5 लाख 85 हजार की लागत से 300 पंखों की खरीदी की गई है। इसमें 100 पंखें सूर्या कम्पनी के रिमोट कंट्रोल से चलने वाले, 100 पंखे हैवल्स कम्पनी के 4 ब्लेड वाले तथा 100 पंखे 1400एमएम व बीएलडीसी सुपर की खरीदी बताई जा रही है।
सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग रायगढ़ हेतराम चौहान ने कहा कि -4 ब्लेड और रिमोट वाले पंखों की जानकारी मुझे नहीं है। खरीदी की गई सामग्री और वितरण की जानकारी लेकर बता पाऊंगा।