Home छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : 5 थाना प्रभारी समेत 2 उप निरीक्षक इधर-उधर

बड़ी खबर : 5 थाना प्रभारी समेत 2 उप निरीक्षक इधर-उधर

65
0

रायपुर। राजधानी रायपुर के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। एसएसपी ने आदेश जारी कर पांच थाना प्रभारी समेत दो उप निरीक्षकों का तबादला किया है। ज्ञातव्य है कि 2021 के प्रारंभ से ही छत्तीसगढ़ राज्य में पुलिस महकमे व अन्य विभागों में तबादलों का सिलसिला जारी है। खमतराई टीआई संजय पुंढीर को आरक्षित केंद्र भेजा गया है। बताया जा रहा है कि संजय पुंढीर पर ये कार्रवाई पिछले दिनों कांग्रेस नेता के भतीजे के अपहरण और मर्डर मामले में कार्रवाई देर से करने को लेकर की गई है। कांग्रेस नेता के भतीजे के मर्डर मामले के बाद कांग्रेसी नेताओं ने थाने का घेराव किया था। साथ ही टीआई को हटाने की मांग भी की थी। वहीं कबीर नगर टीआई को उनके इलाके में मिली अवैध शराब का जखीरा मिलने के बाद लक्ष्मी प्रशाद जायसवाल को कबीर नगर थाने से आरक्षित केंद्र भेज दिया गया है। साथ ही तेलीबांधा थाना प्रभारी विनीत दुबे को खमतराई का टीआई बनाया गया है। सोनल ग्वाला को रक्षित केंद्र से तेलीबांधा का टीआई बनाया गया है। इंपेक्टर गिरीश तिवारी को रक्षित केंद्र से कबीर नगर का प्रभारी बनाया गया है।एसआई दीनदयाल कोसले को सिलियारी चौकी से रक्षित केंद्र और एसआई अरविंद कुमार तेली को टिकरापारा से रक्षित केंद्र भेजा गया है।