Home देश क्वाड नेताओं का पहला शिखर सम्मेलन 12 को, शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी

क्वाड नेताओं का पहला शिखर सम्मेलन 12 को, शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी

66
0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को क्वाड नेताओं के पहले सम्मलेन में शिरकत करेंगे। क्वाड देशों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका शामिल हैं। डिजिटल माध्यम से होने वाले इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन शामिल होंगे।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस सम्मेलन में क्वाड नेता साझा हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। एक मुक्त, खुला और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र तैयार करने के लिए सहयोग के व्यावहारिक क्षेत्रों को लेकर विचार साझा करेंगे। चारों नेता कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में जारी प्रयासों और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में वैक्सीन के सुरक्षित और सस्ती वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए सहयोग के मौके तलाशेंगे।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा तथा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ हिस्सा लेंगे। क्वाड रूपरेखा के तहत नेताओं का पहला शिखर सम्मेलन 12 मार्च को डिजिटल तरीके से आयोजित होगा।
मंत्रालय ने कहा कि शिखर सम्मेलन समकालीन चुनौतियों जैसे लचीली आपूर्ति श्रृंखला, उभरती और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, समुद्री सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन पर विचारों के आदान-प्रदान का अवसर प्रदान करेगा। नेता कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए चल रहे प्रयासों पर चर्चा करेंगे और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षित, समान वितरण और किफायती टीका सुनिश्चित करने में सहयोग के अवसरों का पता लगाएंगे।
क्वाड के चार सदस्य देशों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने का संकल्प जताया है। क्वाड के विदेश मंत्रियों ने गत 18 फरवरी को एक डिजिटल बैठक की थी जिसमें उन्होंने एक नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था बनाये रखने की प्रतिबद्धता जतायी थी।
चीन द्वारा सैन्य शक्ति का प्रदर्शन बढ़ाने के मद्देनजर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उभरती स्थिति प्रमुख वैश्विक शक्तियों के बीच एक प्रमुख मुद्दा बन गई है। चीन पर लगाम लगाने के लिए अमेरिका क्वाड को एक सुरक्षा ढांचा बनाने का पक्षधर रहा है। क्वाड सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों ने 6 अक्टूबर, 2020 को तोक्यो में मुलाकात की थी और एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत के लिए अपनी सामूहिक दृष्टि दोहराई थी।
अमेरिका ने बताया महत्वपूर्ण
वहीं, व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि शुक्रवार को पहली बार क्वाड के नेता सम्मेलन में मिल रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसे प्राथमिकता के आधार पर रखा है, ये बताता है कि प्रशांत महासागर में सहयोगियों के साथ हमारा गठबंधन कितना महत्वपूर्ण है।