नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) के 15,388 नए मामले दर्ज किए गए, जिसने देश में कुल कोरोना संक्रमण के मामलों को 11,244,786 पर पहुंचा दिया है। जबकि इस बीमारी से ठीक होने वालों की तादाद 1,08,99,394 हो गई हे।
सक्रिय मामलों की संख्या में हाल के सप्ताहों में काफी वृद्धि देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 77 ताजा मौतें दर्ज की गईं, जिसमें मरने वालों की संख्या 1,57,930 हो गई। देश में कोविड-19 का सक्रिय कैसलोड बढ़कर 1,87,462 हो गया है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 16,596 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।
देश में अब तक कुल 157930 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 52500, तमिलनाडु से 12521, कर्नाटक से 12367, दिल्ली से 10924, पश्चिम बंगाल से 10280, उत्तर प्रदेश से 8738 और आंध्र प्रदेश से 7176 मौतें हुई हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,27,16,796 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,48,525 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए।
16 जनवरी को शुरू किया गया राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार शाम तक दिए गए 16,96,588 टीको की मदद से 2.26 करोड़ की कमाई की गई। टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से 52 दिनों में देश में कुल लोगों को 2,30,08,733 वैक्सीन की खुराक दी गई है।