Home छत्तीसगढ़ समाजसेवी संगठन हिन्द सेना ने बालोद की जीवनदायिनी कही जाने वाली तांदुला...

समाजसेवी संगठन हिन्द सेना ने बालोद की जीवनदायिनी कही जाने वाली तांदुला नदी की दयनीय स्थिती को ठीक करने का जिम्मा उठाया

195
0

बालोद से सुप्रीत शर्मा की रिपोर्ट
बालोद।
राष्ट्रहित में समर्पित समाज सेवी संगठन हिंद सेना के द्वारा बालोद की जीवनदायिनी कह जाने वाली तांदुला नदी की सफाई की जा रही है। संगठन के लोग लगातार रोज सुबह उठकर श्रमदान कर रहे है।ताकि नदी की सफाई हो और वहां का पानी स्वच्छ हो जाए। नदी इतनी गंदगी हो गई है, की इसको साफ करने के लिये बहुत मेहनत करना पड़ती है। इसलिए समाज सेवी संगठन हिन्द सेना रोज 2 घंटे सुबह सफाई का कार्य करती है।
हिन्द सेना छत्तीसगढ़ मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी ने कहा अगर नदी की सफाई नही हुई तो इसका अस्तित्व विलुप्त हो जाएगा, इसलिए हमारा संगठन रोज 2 घंटे में श्रमदान करते है।
युवा ब्रिगेड जिलाध्यक्ष प्रमोद सारडा ने कहा की बालोद मुक्तिधाम नदी के किनारे है, जब भी दाह-संस्कार होता है, तो यहां पर नहाने के लिए जगह नही रहती, जिससे शहरवासियों का बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ता है।
अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने कहा चाहे जितने दिन भी लग जाए हमारा संगठन रोज सुबह यहां कर श्रमदान करेगा।
कांकेर लोकसभा कार्यकारी अध्यक्ष फुरकान खान ने कहा नदी की सफाई के लिए कोई ध्यान दिया नहीं जा रहा है जबकि यहां से रोज प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का आवागमन रहता है उसके बाद भी देख कर नजरअंदाज किया जा रहा है।
युवा ब्रिगेड जिला संगठन मंत्री विशिष्ट कुमार साहू ने कहा हम रोज सुबह उठकर यहा आने के बाद नदी की सफाई करते है। उसके बाद पूरी टीम नहा कर पूजा अर्चना कर निकलते हैं और शपथ लेते है, की कल भी इसी जगह आएंगे और बालोद की जीवनी कह जानी वाली तांदुला नदी की सफाई करेंगे।
छत्तीसगढ़ मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी ने अपील की है कि अगर रोज शहर से एक घर से एक आदमी आते है, और यहां श्रमदान करते हैं तो जल्द से जल्द नदी की सफाई हो जाएगी।