Home देश दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टर हर्षवर्धन को सम्मानित किया

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टर हर्षवर्धन को सम्मानित किया

116
0

नई दिल्ली। दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन-डीएमए ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को चिकित्सा क्षेत्र में योगदान के लिए कोविड महामारी के दौरान उल्लेखनीय कार्य तथा असाधारण सेवा करने के लिए सम्मानित किया। डीएमए के 62वें दिल्ली राज्य चिकित्सा सम्मेलन में विश्व के हाल ही के इतिहास में सबसे बड़े स्वास्थ्य संकट में डॉ. हर्षवर्धन को एक अरब से ज्यादा लोगों के लिए रोशनी की किरण बताया। इस अवसर पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने हमें एक अवसर दिया कि हम सब एक साथ आए और देश को अपने आप से आगे रखा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी और अग्रिम पंक्ति के योद्धा आगे बढ़े और तन-मन से देश की सेवा की। उन्होंने बताया कि आज तक दो करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन दी जा चुकी है और यह आंकड़ा 15 लाख प्रतिदिन के हिसाब से बढ़ रहा है। डॉ. हर्षवर्धन ने जोर देकर कहा कि पूरे विश्व के बच्चों को पोलियो से बचाव की खुराक देना जरूरी है। दुनिया में पाकिस्तान और अफगानिस्तान को छोड़कर पोलियो का उन्मूलन हो चुका है। उन्होंने कहा कि इसी तरह अगर पूरी दुनिया कोरोना वायरस से असुरक्षित है तो भारत भी सुरक्षित नहीं रह सकता। अगर गरीब और अल्पविकसित देशों में कोरोना वायरस बना रहता है तो सभी की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि इस वक्त वैक्सीन के समान वितरण की सबसे बड़ी जरूरत है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की फार्मेसी बनकर उभरा है। भारत ने अभी तक 62 विभिन्न देशों को पांच करोड़ 51 लाख कोविड वैक्सीन की खुराक दी हैं।