रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ हेरिटेज एवं कल्चरल फाउण्डेशन एवं सिरपुर महोत्सव एवं सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन, रायपुर के सचिव नरेश कुमार साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को कि इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी-2021 में शामिल होने का निमंत्रण दिया। प्रदेश के प्रथम नागरिक राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज उनके निवास में अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव में उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इस मौके पर आयोजन समिति के इस अवसर पर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनकर, डॉ. रामचंद्र साहू, सुश्री विनिका दुर्गम ने राज्यपाल से सौजन्य मुलाकात कर महोत्सव के आकर्षण को लेकर चर्चा किया। महासमुंद जिले में सिरपुर महोत्सव आगामी 12, 13 व 14 मार्च 2021 को होने जा रहा है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल होने का आमन्त्रण राज्यपाल ने स्वीकार किया। 12 मार्च को सुबह 11 बजे महोत्सव का शुभारंभ मौके पर राज्यपाल समारोह में शामिल होंगे और बौद्व विरासत की एतिहासिक धरोहर को सहेजने की दिशा में प्रयास करने के लिए भी भ्रमण करेंगी। इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी-2021 आयोजन में देश विदेश के महान साहित्यकार, प्रोफेसर, चिन्तक, समाज सेवी, भाषाविद, पुरातत्वविद सहित राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महान विचारक व चिन्तक व बौद्व भिक्कू भी इस दौरान तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास में रहेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में बौद्धिक चिंतन के साथ साथ छत्तीसगढ़ के कला और संस्कृति पर मंथन होगा तथा छत्तीसगढ़ के लोक परम्परा पर आधारित नृत्य, संगीत पंथी, आदिवासी नृत्य, कर्मा, राऊत नाचा आदि का भी मंचन होगा।