दुर्ग। आयुक्त हरेशी मंडावी ने स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, दरोगा राजू सिंग, सफाई सुपरवाईजर दुर्गेश घ्रुव को 2 दिवस के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। समयावधि तथा समाधनकारण प्रतिउत्तर प्रस्तुत नहीं होने की स्थिति में उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिसका वे स्वयं जिम्मेदार होगें ।
स्टेडियम परिसर क्षेत्र में मिली गंदगी-
निगम आयुक्त हरेशी मंडावी द्वारा आज रविशंकर स्टेडियम परिसर, और मानस भवन का दौरा किया गया । वहॉ आस-पास के क्षेत्र में काफी गंदगी फैली हुई नजर आयी। जगह-जगह कचरों का ढेर पड़ा हुआ था । एैसा प्रतीत हो रहा था कि इस क्षेत्र में निरंतर वार्ड निरीक्षण किया जा रहा है जिसके कारण भारी मात्रा में कचरा फैला हुआ है।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 प्रभावशील है-
उन्होनें भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी से कहा वर्तमान में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 प्रभावशील है जिसमें सभी निकाय रैकिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की होड़ में लगे हुये हैं। एैसे में इस प्रकार का कृत्य स्वच्छता के संबंध में लापरवाही एवं गैरजिम्मेदार होना परिलक्षित होता है। उक्त कृत्य के लिए संबंधितों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जावे ।