Home छत्तीसगढ़ खतरे में खाकी : फिर हुई एक आरक्षक के साथ मारपीट

खतरे में खाकी : फिर हुई एक आरक्षक के साथ मारपीट

52
0

अम्बिकापुर से चंद्रशेखर गुप्ता की रिपोर्ट
अम्बिकापुर।
सिटी कोतवाली थाना में पदस्थ एक और आरक्षक के साथ मारपीट की घटना सामने आयी है। आरोपियों ने पहले आरक्षक के घर में घुसकर मारपीट की। इसके बाद घर से बाहर निकालकर सड़क पर कुत्ता घुमाने वाले सिक्कड़ से वार किया, जिससे आरक्षक के हाथ, पैर व सिर पर चोटें आयी है। पीड़ित आरक्षक ने दो नामजद सहित उनके साथ शामिल अन्य आरोपियों के ख़िलाफ़ गांधीनगर थाना में अपराध दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक़, कोतवाली थाना में पदस्थ आरक्षक शम्मी साकेत तिवारी गांधीनगर थाना क्षेत्र के गोधनपुर में रहते है। जो वर्तमान में डायल 112 में ड्यूटी करते है। आरक्षक की रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह क़रीब 7:30 बजे उनके मोहल्ले का ही पडोसी राजू सिंह अपने कुते को लेकर उनके घर के सामने लेटरिंग बाथरूम करा रहा था। जिसे मना करने पर वह विवाद करने लगा और गाली गलौज करते हुए घर चला गया।
इसके कुछ देर बाद आरक्षक शम्मी साकेत तिवारी वर्दी पहनकर घर के अंदर जूता पहनने चला गया। इसी दौरान राजू सिंह, प्रिंस सिंह और उनके अन्य साथी आरक्षक के घर का गेट खोलकर घर के अंदर घुसकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे। और खींचकर घर से बाहर रोड पर ले लाये। फिर कुत्ता घुमाने वाले सिक्कड़ से हाथ पैर, पीठ, गाल एवं सिर में मारपीट किये।
आरोपी मारपीट करने के बाद गाली देते हुए मौके से गाड़ी और पैदल भाग गये। बाद में मौके से घर के अंदर राजू सिंह का मोबाईल पड़ा हुआ था। जिसे आरक्षक द्वारा थाना में पेश कर.. आरोपी राजू सिंह, प्रिंस सिंह व अन्य के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कराया है। इस पर गांधीनगर पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ धारा 452, 294, 506, 323 व 34 भादवि वे तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।