Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर के आदेश की परवाह नहीं सिंचाई विभाग के SDO को… दशकों...

कलेक्टर के आदेश की परवाह नहीं सिंचाई विभाग के SDO को… दशकों से मुंगेली डिवीजन में ही हैं पदस्थ… जिला मुख्यालय छोड़ दूसरे शहर से करते हैं आना-जाना…जनप्रतिनिधियों ने कहा – SDO की लापरवाही और आगर व्यपवर्तन योजना सीसी लाइनिंग कार्य में अनियमितता की प्रभारी और विभागीय मंत्री से करेंगे शिकायत…

175
0

मुंगेली/ जिले के पूर्व कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे द्वारा अधिकारियों के लिए एक आदेश निकाला गया था, जिसमें यह कहा गया है कि जिला स्तर के अधिकारी और मैदानी अमले को जिला मुख्यालय में ही रहे और साथ ही एक निर्धारित तिथि तक इसका प्रमाण पत्र कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करने कहा गया था। आदेश में यह भी कहा है कि अवहेलना करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी.
आपको बता दे कि मुंगेली जिले के अधिकतर विभागों के अधिकारी मुख्यालय से बाहर रहते हैं, जिसके चलते कामकाज प्रभावित होता है. जिसे संज्ञान में लेते हुए तत्कालीन कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आदेश जारी किया था, जारी आदेश में कहा गया है कि शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों एवं मैदानी अमले को मुख्यालय में रहने के निर्देश है. इस संबंध में शासन द्वारा समय-समय पर निर्देश भी जारी किए जाते रहे हैं. अतः समस्त जिला अधिकारियों को आदेशित किया जाता है कि वे अपने मुख्यालय में निवास करने संबंधी प्रमाण पत्र या दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत कर मुख्यालय में ही उपस्थित रहे. मुख्यालय में निवास नहीं करना छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत है..अतः इस कृत्य को कर्तव्य के प्रति निष्ठावान नहीं होना एवं उच्च अधिकारियों के निर्देशों के पालन में कोताही मानते हुए मुख्यालय से एकतरफा भार मुक्त किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी संबंधित की होगी. कलेक्टर कार्यालय से जारी इस आदेश के बाद से अधिकारियों की नींद उड़ गई थी. क्योंकि अधिकतर अधिकारी बिलासपुर व अन्य जगहों से आना-जाना करते हैं, जिससे सरकारी वाहनों का भी दुरुपयोग होता है. तत्कालीन कलेक्टरों के द्वारा इस संबंध में आदेश जारी करने के बाद भी व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हुआ. क्योंकि प्राप्त जानकारी के अनुसार तत्कालीन कलेक्टर द्वारा जारी आदेश को वर्तमान में भी मान्य माना जाता हैं। साथ ही तत्कालीन कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के ट्रांसफर होते ही अधिकारियों की मौज हो गई क्योंकि कई अधिकारी आज भी जिला मुख्यालय में निवासरत नहीं हैं इनमें एक प्रमुख नाम आता हैं मनियारी जल संसाधन विभाग के मुंगेली SDO राजेन्द्र कुमार मिश्रा का, जो लगभग दशकों से एक ही डिवीजन में पदस्थ हैं और शुरू से ही बिलासपुर से आना जाना करते हैं, अभी वर्तमान में राजेंद्र कुमार मिश्रा मुंगेली सब डिवीजन में अनुविभागीय अधिकारी के रूप में पदस्थ हैं किंतु अभी भी ये बिलासपुर और लोरमी से आना जाना करते हैं, साथ ही ये साहब कार्यालय भी अपनी मनमर्जी के मुताबिक ही आते हैं जिसके चलते ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और नेताओं द्वारा जो समस्या या योजनाओं की जानकारी या समस्या लेकर आते हैं वे निराश लौट जाते हैं। जिसके कारण जिले के जनप्रतिनिधियों और नेताओं ने कहा कि सिंचाई विभाग के SDO राजेन्द्र कुमार मिश्रा की लापरवाही और आगर व्यपवर्तन योजना सीसी लाइनिंग कार्य में बरते जाने वाली अनियमितता की शिकायत प्रभारी मंत्री और विभागीय मंत्री से की जाएगी।निर्माण कार्यो, योजनाओं और नहर के आसपास किये जा रहे प्लाटिंग के संबंध में क्षेत्रवासियों ने जब भी सिचाई विभाग के इन अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, वे कार्यालय में नहीं मिले और न ही फोन उठाये।