Home छत्तीसगढ़ छगविस : भाजपा विधायक बांधी ने खाद्यमंत्री से मांगी कस्टम मिलिंग की...

छगविस : भाजपा विधायक बांधी ने खाद्यमंत्री से मांगी कस्टम मिलिंग की जानकारी

509
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरूवार को भाजपा विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने कस्टम मिलिंग का मुद्दा उठाया है। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में धान की कस्टम मिलिंग पर बांधी ने पूछा कि मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में कितने राइस मिल हैं। वर्ष 2019-20 और 2020-21 में कितने राइस मिलों को कस्टम मिलिंग के लिए पंजीयन दिया गया है।
इस पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जानकारी दी है, भगत ने कहा कि खरीफ वर्ष 2020-21 में मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में कस्टम मिलिंग के लिए 18 राइस मिल पंजीकृत किए गए हैं। कस्टम मिलिंग के लिए खरीफ वर्ष 2019 में 17 राइस मिल और खरीफ वर्ष 2020 में 18 राइस मिलों ने पंजीयन कराया है। पंजीकृत राइस मिलों के द्वारा खरीफ वर्ष 2019 में 79495 टन खरीफ वर्ष 2020-21 में 23458 टन चावल कस्टम मिलिंग का जमा कराया गया है। राइस मिलों के द्वारा फ्री सेल के रूप में खरीफ वर्ष 2019 में 14063 टन और 2020-21 में 12013 टन चावल विक्रय किया गया है।