Home छत्तीसगढ़ छगविस : सदन में उठा कांग्रेस विधायक से बदसलूकी का मामला, चंद्राकर...

छगविस : सदन में उठा कांग्रेस विधायक से बदसलूकी का मामला, चंद्राकर ने कहा- ये उचित नहीं

772
0

रायपुर। विधायक शैलेष पांडे से बदसलूकी का मामला सदन में उठा। अजय चंद्राकर ने कहा- लोकतंत्र में एक विधायक के साथ ऐसा व्यवहार उचित नही है। ये जरूरी है कि विधायकों का सम्मान बहाल हो। इसलिए हमने विशेषाधिकार हनन की सूचना दी है।
शिवरतन शर्मा ने कहा- सदन में विधायकों को विशेषाधिकार दिया गया है। विधायिका के काम से एक विधायक मुख्यमंत्री से मिलने जाए और वहां पुलिस की मौजूदगी में विधायक से बदसलूकी की जाए ये उचित नही है।
स्पीकर डॉ चरणदास महंत ने कहा- यह मेरे संज्ञान में है, विशेषाधिकार हनन की सूचना पर विचार किया जाएगा।
चंदूलाल मेडिकल कॉलेज का शासकीयकरण, राज्यपाल के अभिभाषण में किया जाएगा शामिल
विधानसभा के सत्र की अधिसूचना जारी होने के बाद मुख्यमंत्री ने चंदूलाल मेडिकल कालेज के शासकीयकरण किए जाने की घोषणा की है। इसे राज्यपाल के अभिभाषण में भी शामिल किया गया है। चंद्राकर ने कहा कि यह संसदीय परम्पराओं के खिलाफ है। सरकार लगातर विशेषाधिकार का उल्लघन कर रही है। आसंदी का अपमान किया जा रहा है। अजय चंद्राकर ने विशेषाधिकार हनन की सूचना दी। आसंदी ने कहा, इस पर निर्णय विचार के बाद लिया जाएगा।