रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्रवाई ठीक 11 बजे शुरू हुई, सदन की कार्रवाई शुरू होते ही प्रश्नकाल का पहला प्रश्न भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल का था, वे सदन की कार्रवाई शुरू होने से एक मिनट लेट पहुंचे। इस बीच अध्यक्ष ने अगले प्रश्नकर्ता को बुला लिया था, सदन में पहुंचने के बाद बृजमोहन अग्रवाल सहित भाजपा सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया, फिर भी उन्हें प्रश्न करने का मौका नहीं दिया गया है।
वहीं विधानसभा में कांग्रेस के विधायक कुलदीप जुनेजा ने बॉटल नेक मार्ग के चौड़ीकरण का मामला उठाया है। मौदहापारा से गुरुद्वारा जाने वाले मार्ग पर नहरपारा के पास ये मार्ग स्थित है, इस मार्ग के चौड़ीकरण नहीं होने से लोगों को स्टेशन आने-जाने में तकलीफ हो रही है। जुनेजा के सवाल पर नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि यहां पर सड़क बनाने में ढाई करोड़ खर्च हो रहा है, मुआवजा लगभग साढ़े 10 करोड़ रु बन रहा है। ऐसी स्थिति में मुआवजा देना संभव नहीं है। चौड़ीकरण से 9 लोग प्रभावित हो रहे हैं।
वहीं भाजपा बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि लोगों की तकलीफ को देखते हुए मुआवजा देकर सड़क चौड़ीकरण करना चाहिए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने व्यवस्था दी, बृजमोहन अग्रवाल और कुलदीप जुनेजा प्रभावित लोगों से चर्चा कर रास्ता निकालें।