Home छत्तीसगढ़ मांघी पुन्नी मेला में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़, गौरैया धाम में दर्शन...

मांघी पुन्नी मेला में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़, गौरैया धाम में दर्शन के लिए पहुंचे, 10 से ज्यादा बच्चे भी गुमे, पुलिस के सहयोग से परिजनों तक मिलवाया

118
0

बालोद से सुप्रीत शर्मा की रिपोर्ट
बालोद ।
शनिवार को तांदुला नदी किनारे चौरेल में क्षेत्र का प्रसिद्ध मांघी पुन्नी मेला का आयोजन हुआ। जहां पर सुबह 5 बजे से शाही स्नान के बाद शिवजी में जलाभिषेक के साथ पुन्नी महोत्सव शुरू हुआ। जो देर शाम तक चला। सुबह से देर शाम तक नदी किनारे मेला का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। इस दौरान 10 से ज्यादा बच्चे भी गुम गए। जिन्हें पुलिस की मदद से वापस परिजनों को मिलाया गया। भीड़ ऐसी थी कि परिजन अगर बच्चों का हाथ छोड़ देते तो फिर वे गुम हो जाते। लगातार पुलिस सहायता केंद्र से एलाउंसमेंट होता रहा कि अमुक बच्चा गुम हो गया है जिनका भी है वहां से आकर ले जाए। किसी का पॉकेट भी चोरी हो गया तो किसी के और अन्य सामान भी गायब हुए। पुलिस लोगों को सचेत करती रही की भीड़ भाड़ में पाकिटमारों से सावधान रहें। शाम 4 बजे के बाद भीड़ दोगुनी होती गई। जो 6 से 7 बजे तक बनी रही। मोहलाई, चौरेल व पैरी तीनों घाट में विविध आयोजन के साथ मेला महोत्सव चलता रहा। बच्चों ने जहां झूले का आनंद लिया तो वही युवाओं ने चाट गुपचुप आइसक्रीम का। तांदुला नदी में बना ओवरब्रिज श्रद्धालुओं की भीड़ से भरा रहा और लोगों की कतार दर्शन के लिए मुख्य मंदिर की ओर जाती रही। गोरैया मंदिर परिसर में भी लोगों की भीड़ रही। शिवलिंग के दर्शन करने व पुरातात्विक मूर्तियों में हर साल की रस्मों की तरह चावल चढ़ाने के लिए लोग जुटे रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन व यातायात विभाग की टीम तैनात रही। इस मांघी पूर्णिमा उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में संसदीय सचिव व गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद व सांसद मोहन मंडावी भी अलग-अलग अवसर पर पहुंचे। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य नीतीश मोंटी यादव, भाजपा के महामंत्री प्रमोद जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।