बालोद से सुप्रीत शर्मा की रिपोर्ट
बालोद। राष्ट्रहिट में समर्पित समाज सेवी संगठन हिंद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैध साहू के निर्देशानुसार कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तरुण नाथ योगी कांकेर लोकसभा युवा ब्रिगेड कार्यकारी अध्यक्ष फुरकान खान अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष इम्तियाज अहमद बालोद नगर अध्यक्ष उमेश सेन यह साथ जाकर ग्राम उमरदाह में महिलाओं से अवैध शराब बिक्री बंद करने के लिए सहयोग मांगा गया जिस पर ग्राम पंचायत उमरदाह महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और उन्होंने कहा शराब पीने से रोज घर में कलह होती है। गांव की महिलाओं ने बताया कि लाख डाउन होने पर गांव के बच्चे स्कूल में जाकर शराब की खाली बोतलें बीनते थे अब यह हाल हो गया है गांव में अवैध शराब बिक्री हो रही है जगह-जगह डिस्पोजल पानी पाउच और शराब की खाली सीसी रोड में पड़े रहते हैं जिसे छोटे-छोटे बच्चों पर असर हो रहा है साथ ही बच्चे लोग बिगड़ रहे हैं अगर यह अवैध शराब बिक्री बंद नहीं हुई तो गांव की महिलाएं समाज सेवी संगठन हिंद सेना साथ जुड़कर आगे प्रशासन को भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा।
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तरुण नाथ योगी ने कहा अगर गांव और शहरों में अवैध शराब बिक्री बंद नहीं होती तो आने वाले समय में हम उग्र आंदोलन करने पर मजबूर है। कांकेर लोकसभा युवा ब्रिगेड अध्यक्ष फुरकान खान ने कहा हम जी जिस गांव में जा रहे हैं वहां महिलाओं बहुत आक्रोशित है। अल्पसंख्यक अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने कहा अगर यह कार्रवाई नहीं होती तो हमारे द्वारा कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। बालोद शहर अध्यक्ष उमेश सेन ने कहा गांव से ज्यादा बालों शहर में हर गली चौक चौराहे पर अवैध शराब की बिक्री हो रही है जिनकी जानकारी प्रशासन को है जरूर लेकिन कार्रवाई नहीं करती। अतः समाज सेवी संगठन हिंद सेना शासन प्रशासन से मांग करती है कि जल्द से जल्द इस अवैध शराब के कारोबार में लिफ्ट सभी कोचियो को गिरफ्तार करें और शहर में शांति शांति बनाए रखे। प्रदेश मंत्री अमजद चौहान ने कहा कि हमारी संगठन हो रही अवैध शराब बिक्री के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है।