दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी
रायपुर । कोरोना वायरस कोविड-19 की दुसरे लहर के कारण पुन: कोरोना पॉजीटिव प्रकरणों में वृद्धि होने लगी है। गुरूवार को नागार्जुन महाविद्यालय में एक छात्र के कोरोना संक्रमित होने के उपरांत छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग के डीपीआई जितेन्द्र शुक्ला ने आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ के सभी स्कूल-कालेज 31 मार्च तक बंद रखने की जानकारी दी है। जारी आदेश के अनुसार 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं यथावत समय सारिणी के अनुसार विषयवार जारी रहेंगी। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र में पुन: लॉकडाउन लगाने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के निर्दशानुसार अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों का राज्य की सीमाओं पर ही कोरोना टेस्ट के बाद उन्हें प्रदेश के जिलों में प्रवेश दिया जा रहा है।