Home देश बालकोट एयर स्ट्राइक को पूरे हुए 2 साल, रक्षामंत्री ने वायुसेना के...

बालकोट एयर स्ट्राइक को पूरे हुए 2 साल, रक्षामंत्री ने वायुसेना के असाधारण साहस को किया सलाम

722
0

नई दिल्ली। बालाकोट एयर स्ट्राइक को आज पूरा दो साल हो गए है. इस एयर स्ट्राइक ने भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य परिदृश्य और परिभाषा को ही पूरी तरह बदलकर रख दिया। इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायु सेना को याद करते हुए ट्वीट किया और कहा, ‘बालाकोट एयर स्ट्राइक के दो साल होने पर, मैं भारतीय वायु सेना के असाधारण साहस को सलाम करता हूं। बालाकोट हमलों की सफलता ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति को दिखाया है। हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है जो भारत को सुरक्षित रखते हैं।
बालाकोट ने पाकिस्तान ही नहीं, पूरी दुनिया को संदेश दे दिया कि केवल सैन्य शक्ति ही नहीं, भारतीय नेतृत्व में राजनीतिक इच्छाशक्ति और दृढ़संकल्प की कमी नहीं है। भारत दुश्मन के किसी भी दुस्साहस का उसके घर में घुसकर जवाब देना जानता है।
26 फरवरी 2019 को किया गया था एयर स्ट्राइक
पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में 26 फरवरी 2019 को आज ही के दिन बालाकोट में किए गए एयर स्ट्राइक की आज दो साल पूरे हो गए हैं। भारतीय वायुसेना के लिए आज का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।
आज के ही दिन भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस कर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर बमबारी कर उसे तबाह कर दिया था। 14 फरवरी को हुए जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने 26 फरवरी की देर रात इसका बदला लिया था और पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश के आतंकी कैंप को नेस्तनाबूद कर दिया था। भारतीय वायुसेना के इस एयर स्ट्राइक में जैश के करीब 250 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया था। भारत ने इसका वीडियो जारी कर सबूत भी दिखाए थे।