Home छत्तीसगढ़ फेरी वालों से सावधान रहने पुलिस ने की अपील

फेरी वालों से सावधान रहने पुलिस ने की अपील

254
0

बालोद से सुप्रीत शर्मा की रिपोर्ट
बालोद।
पिछले दिनों गुंडरदेही क्षेत्र में झाड़ फूंक के नाम पर डराकर तंबू वालों द्वारा पैसे ऐंठने का मामला सामने आया था जिसमें पुलिस ने शिकायत पर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले फेरी वालों से सावधान रहने कहा जा रहा है। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों के जरिए कोटवारों को सूचना जारी की जा रही है कि वह गांव में मुनादी करवाकर लोगों को आगाह करें और किसी भी फेरी वाले या फिर अनजान शख्स से ज्यादा मेल मिलाप या बातचीत कतई न करे। गुंडरदेही टीआई रोहित मालेकर द्वारा भी विशेष रूप से लोगों को मैसेज भेजकर सजग किया जा रहा है।
लोगों से यह भी कहा जा रहा है कि अगर कोई संदिग्ध घूमता दिखाई देता है तो इसकी सूचना नजदीकी थाने में जरूर दें। ताकि समय रहते किसी भी तरह की घटना को टाला जा सके। इसके अलावा पंचायत सचिवों को कहा जा रहा है कि गांव में आने वाले फेरी वालों से उनका पहचान पत्र, प्रमाण पत्र जरूर जमा करवाएं, ताकि उनकी पुष्टि हो कि वह सही है या गलत। किसी भी तरह की क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले लोगों को गांव में प्रवेश न दे। गांव-गांव में चौपाल आयोजित कर भी लोगों को इस तरह के लोगों से जागरूक और सावधान रहने की अपील की जा रही है। एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने कहा की धन, नौकरी और कई प्रलोभनों के वशीभूत होकर लोग दिनदहाड़े लूट के शिकार हो रहे हैं। फेरी वालों के रूप कुछ लोग गांवों में घूम कर रेकी कर लेते हैं और रात को लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। यह लोगों के लिए समस्या बनी हुई है, तो दूसरी ओर प्रशासन के लिए सिर दर्द है। एसपी ने लोगों को आह्वान किया कि फेरी वालों से सावधान रहें। घर का भेद किसी को भी न बताएं। नौकरी देने, पैसे दोगुने करने, गहने साफ करने व अन्य किसी प्रकार के प्रलोभन में न आएं। वहीं एसएमएस के झमेले में न फंसे। थाने में पंजीकरण के बिना किसी को आश्रय न दें। उन्होंने ठेकेदारों से भी आग्रह किया कि वे बिना पंजीकरण के मजदूर न रखें। अपना एटीएम, आधार, बैंक व अन्य किसी प्रकार की गोपनीय जानकारी किसी को न बताएं। एसपी ने लोगों से आह्वान किया कि वे पुलिस का सहयोग करें।
सामान बेचने वाले बनकर आते हैं गिरोह
जो फेरी लगाकर सामान बेचने का काम करते है। उन्हें लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। कई बार बाहर से आए कई ऐसे लोग जो शहर और गांव में घूम घूमकर फेरी करते है। दर्जनों की संख्या में एक साथ निकलते है और देर रात तक फेरी करते है। कई गांव में किराए के मकान में रहते हैं।
इस तरह करतें हैं प्लानिंग
फेरी के दौरान ही कर लेते हैं घरों की रेकी और रात में देते है घटना को अंजाम
साथ में सामान होने पर नहीं करता कोई शक
ज्यादा किराया का लालच देकर मकान मालिकों को करते हैं आकर्षित
कई लोग धोखे से बनवा लिया है मतदाता पहचान पत्र
बरते इस तरह सावधानी

गांव-गांव में घूम रहे फेरीवाले और अजनबी व्यक्तियों से सावधान रहे। भरी दोपहरी में सामग्री बेचने के नाम पर घरों में दस्तक दे रहे हैं और तांक-झांक कर तस्दीक कर रहे हैं कि घर में कौन-कौन है और कहां सूना मकान है। महिलाओं को अकेला देखकर या सूने मकान पाकर घर में रखा हुआ माल उड़ा सकते हैं। जिले में अन्य राज्यों के फेरीवाले गर्मी आते ही जिले में सक्रिय हो गए हैं।
शंका होने पर पुलिस को करें कॉल
कपड़ा, रजाई, गद्दे, बर्तन, चॉवल, इलेक्ट्रानिक सामग्री लेकर घूम रहे और आपके घरों में पहुंच रहे अनजान व्यक्तियों से ज्यादा तालमेल न बढ़ाए और न ही जानकारी दें। खासकर महिलाऐं दूर रहे हैं क्योकि ये बाहरी व्यक्ति वशीकरण करके न केवल घर और पास-पड़ोस की जानकारी एकत्रित कर लेते हैं बल्कि जेवरात को भी उड़ा लेते हैं। ऐसे कई मामले आ चुके हैं और महिलाऐं अपने लाखों के जेवरात गवां चुकी है। अगर कोई अनजान व्यक्ति है और उस पर संदेह है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें ताकि कोई भी अप्रिय घटनाऐं घटित न हो सकें।
गर्मी के मौसम में हो जाते है सक्रिय
पुलिस ने जनहित में एक सन्देश जारी कर अलर्ट किया है कि गांव-गांव में घूम रहे फेरीवाले और अजनबी व्यक्तियों से सावधान रहे। समान बेचने के नाम पर आप के घर आते है और तांक-झांक कर रैकी करते है , घर में कौन-कौन है और कहां सूना मकान है। महिलाओं को अकेला देखकर या सूने मकान पाकर घर की संपत्ति की चोरी कर ले जाते है , ये फेरीवाले गर्मी आते ही सक्रिय हो जाते है
टीआई रोहित मालेकर ने कहा ये फेरी वाले कपड़ा,रजाई,गद्दे,बर्तन,चॉवल, इलेक्ट्रानिक सामग्री लेकर घूमने वाले ,जादू दिखाने वाले ,भविष्य बताने ,जेवर चमकाने के नाम पर आते है और आपके घरों में तक पहुंचते है। इन अनजान व्यक्तियों से ज्यादा तालमेल न बढ़ाए और न ही इनसे कोई खरीदें !
महिलाये इनसे दूर रहे हैं बातों बातों में ये घर और पास-पड़ोस की जानकारी एकत्रित कर लेते हैं साथ ही जेवरात सफाई के नाम पर जेवर भी उड़ा लेते है । दोस्तों ये फेरी वाले दिन के समय सामान बेचने के नाम पर फेरी करते है और सुने मकानों की रेकी कर रात में चोरी की घटना को अंजाम देते है । कोई अनजान व्यक्ति है और आपके गाँव क्षेत्र में फेरी के नाम पर सामान बेचने घूम रहा हो तो उसकी जानकारी सर्वप्रथम थाने को देना चाहिये। ताकि कोई भी अप्रिय घटनाऐं घटित न हो सकें।