Home मध्यप्रदेश अवैध कॉलोनी बनाने के आरोप में पूर्व जेल अधीक्षक की पत्नी पर...

अवैध कॉलोनी बनाने के आरोप में पूर्व जेल अधीक्षक की पत्नी पर FIR दर्ज

108
0

भोपाल। बिना अनुमति अवैध कॉलोनी बनाने का बड़ा मामला सामने आया है। मामले में निगम सब इंजीनियर मयंक शर्मा की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पूर्व जेल अधीक्षक की पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व जेल अधीक्षक की पत्नी ने बिना अनुमति के ही अवैध कॉलोनी बना दिया। नगर निगम के अधिकारी ने जब इसकी शिकायत की तो मामले में धमकी दी गई। जिसके बाद निगम सब इंजीनियर ने मामले की शिकायत दर्ज की। निशातपुरा थाने इलाके के ग्राम बड़वई का यह मामला है। निशातपुरा थाना के मुताबिक पूर्व जेल अधीक्षक पुरुषोत्तम सोमकुंवर की पत्नी कुसुम सोमकुंवर पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि दस्तावेज की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।