Home मध्यप्रदेश तथाकथित यूरेनियम बेचने की फिराक में घूम रहे 4 युवकों को पुलिस...

तथाकथित यूरेनियम बेचने की फिराक में घूम रहे 4 युवकों को पुलिस ने पकड़ा

86
0

इंदौर। तथाकथित यूरेनियम को 3 करोड़ में बेचने की फिराक में कानपुर के 4 युवक मध्यप्रदेश के इंदौर में ग्राहक की तलाश कर रहे थे। इसकी भनक लगते ही एसटीएफ पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक आरोपी शम्मी राजपूत पहले भी इसी प्रकार के मामले में मुंबई में गिरफ्तार हो चुका है।
दरअसल इंदौर एसटीएफ पुलिस को सूचना मिली थी कि सेंसेटिव पदार्थ यूरेनियम बेचने के लिए कानपुर से 4 युवक इंदौर के लिए आ रहे हैं। जिसके बाद एसटीएफ पुलिस ने ग्राहक बन चारों युवकों को इंदौर बुलाया और कैसरबाग ब्रिज के नीचे एसटीएफ के जवान ने पहले मटेरियल देखने के बाद टीम को इशारा किया। फिर टीम ने मौके से चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। चेकिंग में सभी के पास जेब में एक छोटी सी शीशी मिली है। फिलहाल इस पदार्थ को जांच के लिए इंदौर के अनुसंधान केंद्र आधार कार्ड भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक कानपुर पुलिस को सूचना दे दी गई है। चारों का बैकग्राउंड निकाला जा रहा है। जिसमें से एक आरोपी सम्मी राजपूत का क्रिमिनल बैकग्राउंड निकला है। यदि यह यूरेनियम पदार्थ निकलता है, तो यह बहुत ही चिंताजनक मामला हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है, जिन्हें 27 फरवरी तक रिमांड पर रखा गया है। पूछताछ में और भी मामले के खुलासा होने की संभावना है।