Home हेल्थ कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सामने आए 13,742 नए मामले, 104...

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सामने आए 13,742 नए मामले, 104 लोगों ने गंवाई जान

50
0

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट और बढ़ोतरी का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,742 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1.10 करोड़ के पार चला गया है। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को कोरोना के मामलों में हल्का उछाल है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 13,742 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण मरीजों का कुल आंकड़ा 1,10,30,176 हो गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 104 लोगों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है।
पिछले 24 घंटे में 104 मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,56,567 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,07,26,702 है। पिछले 24 घंटे में 14,037 मरीज कोरोना वायरस से ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार दो लाख से नीचे बनी हुई है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमित मामलों से ज्यादा कोरोना से ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा है। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के सक्रिय मामले दो लाख से कम आ रहे हैं। मौजूदा समय में भी 1,46,907 सक्रिय मामले ही दर्ज किए गए हैं। इसका मतलब यह हुआ कि 1.46 लाख लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इसके अलावा टीकाकरण अभियान की बात करें तो देश में अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 1,21,65,598 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।