दुर्ग । जिला अस्पताल में नये मेजर ओटी का आज शुभारंभ हुआ। शुभारंभ के तुरंत बाद 4 आपरेशन भी इस ओटी में परफार्म किया गया। पहली सर्जरी 19 वर्षीय युवती की हुई, इसके बाद 3 केस सफलतापूर्वक हुए। यह सर्जरी डॉ. सरिता मिंज ने की। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जिला अस्पताल में नये मेजर ओटी को आरंभ किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे जिसके परिपालन में आज इसका शुभारंभ किया गया। ओटी सर्जरी की सभी जरूरतों के मुताबिक तैयार किया गया है तथा सर्जरी के प्रोटोकाल के मुताबिक सभी सुविधाएं इस मेजर ओटी में उपलब्ध है। ओटी का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. पी. बालकिशोर ने किया। इस मेजर ओटी में जनरल सर्जरी के साथ ही आर्थोपैडिक से जुड़ी सर्जरी भी होगी। इस अवसर पर डॉ. अखिलेश यादव आर.एम.ओ, डॉ. संजय बालवान्द्रे निश्चेतना विशेषज्ञ, डॉ. बी आर साहू , डॉ. ममता पाण्डेय स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. आर के नायक, डॉ. स्वामीदेव भूपेन्द्र अस्थि रोग विशेषज्ञ, दिलिप ठाकुर जे.डी.एस सदस्य, अरूण पवार हॉस्पिटल कंसलटेंट, जीपी उपाध्याय, मेट्रन श्रीमती एल खान, श्रीमती शोभना कुमार ओटी इंचार्ज, सिस्टर शाईनी चेरियन स्टाफ नर्स, प्रहलाद नायक एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।