Home छत्तीसगढ़ साइबर अपराध रोकने पुलिस बना रही गांवो में साइबर दोस्त

साइबर अपराध रोकने पुलिस बना रही गांवो में साइबर दोस्त

55
0

बालोद से सुप्रीत शर्मा की रिपोर्ट
बालोद।
साइबर अपराध को रोकने के लिए थाना गुण्डरदेही में साइबर दोस्त बनाया जा रहा है ।इस क्रम में ग्राम हल्दी के 10 नव युवकों को थाने में ट्रेनिंग दी गई । युवकों को एटीएम फ़्रॉड , बीमा के नाम से फ़्रॉड ,लोन के नाम से होने वाले फ़्रॉड ,बीमा फ्रॉड टावर लगाने के नाम से होने वाले फ़्रॉड ,लॉटरी लगने के नाम से झांसा,यूपी आई प्रॉड ,एटीएम क्लोनिंग एटीएम क्लोनिंग ,उठाई गिरी ,sms फ़्रॉड ,लक्की ड्रॉ, kbc के नाम से ठगी ,चिटफंड कंपनी से बचने के उपाय ,व अन्य साइबर अपराध की विस्तार पूर्वक जानकारी दी ,एवं व्हाटऐप्स ग्रुप बनाया गया है। साइबर दोस्त को ग्राम स्तर पर अन्य लोगों को जागरूक करने बाबत प्रोत्साहित किया जा रहा है।