Home हेल्थ कोरोना अपडेट : 24 घंटे 14,264 नए केस, 90 की मौत

कोरोना अपडेट : 24 घंटे 14,264 नए केस, 90 की मौत

69
0

नई दिल्ली। देश में एकबार फिर कोरोना टेंशन देने लगा है। बीते दो दिनों से देश में कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 14,264 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि लंबे समय बाद दैनिक आंकड़ा 14 हजार से ऊपर है। इससे पहले शनिवार के आंकड़े भी पहले के मुकाबले अधिक थे। शनिवार को 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 13,993 नए मामले सामने आए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14,264 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,09,91,651 हो गई है। वहीं, इस दौरान 90 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,56,302 हो गई है। वहीं अबतक 1,06,89,715 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है। जबकि 1,45,634 मामले अभी भी सक्रिय हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 11,667 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार दो लाख से नीचे बनी हुई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि भारत में कल तक कोरोनावायरस के लिए कुल 21,09,31,530 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 6,70,050 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं। वहीं अब तक 1,10,85,173 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है।