Home छत्तीसगढ़ अवैध शराब बिक्री बंद करवाने हिंद सेना ने खोला मोर्चा महिलाओं के...

अवैध शराब बिक्री बंद करवाने हिंद सेना ने खोला मोर्चा महिलाओं के साथ मिलकर चला रहे हस्ताक्षर अभियान

102
0

बालोद से सुप्रीत शर्मा की रिपोर्ट
बालोद।
समाज सेवी संगठन हिंद सेना के द्वारा अब ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री को बंद करवाने को लेकर मुहिम छेड़ी गई है। जिसके तहत उक्त संस्था द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसमें खासतौर से महिलाओं को जोड़ा जा रहा है और उनसे हस्ताक्षर करवा कर शराबबंदी को लेकर अभियान शुरू किया गया। इसी क्रम में हिन्द सेना की टीम शनिवार को ग्राम जगन्नाथपुर पहुंची। जब हिंद सेना की टीम गांव पहुंची तो खासतौर से महिलाएं शराब की अवैध बिक्री के अलावा शराब दुकानों को भी पूरी तरह से बंद करने की मांग करने लगे। तो वही गांव के अन्य ग्रामीणों ने भी कहा कि गांव में अवैध शराब बिक्री की शिकायत बहुत हो रही है। इससे गांव की युवा पीढ़ी भी नशे की गर्त में जा रही है। कुछ ग्रामीणों ने गांव में गांजा बिक्री की भी शिकायत की। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी कार्यवाही ना किए जाने का आरोप लगाया।हस्ताक्षर अभियान से जुड़ी सुनीता, देवकी, दीपिका, सुलोचना, पिंकी साहू, रुकमणी, सरोज, सुमित्रा, राधिका, यशोदा, रेशमा, सुभद्रा, नंदनी, उर्वशी, कलाबाई, ईश्वर प्रसाद, कांति, दयालु राम, रूप राम, दिलीप कुमार देशमुख, यशवंत साहू, बुद्धे लाल देशमुख, जनक लाल साहू सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि अवैध शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। पुलिस व आबकारी विभाग दोनों को इसमें कार्यवाही करनी चाहिए। हिंद सेना की टीम में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तरुण नाथ योगी, प्रदेश महामंत्री विजय हरदेल, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष इम्तियाज अहमद, बालोद नगर अध्यक्ष उमेश सेन सहित अन्य पहुंचे हुए थे।
क्या कहा इन लोगों ने
आबकारी विभाग से मिला है कार्रवाई का आश्वासन

हिंद सेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तरुण नाथ योगी ने कहा कि जगन्नाथपुर सांकरा में अवैध शराब बिक्री बंद करवाने को लेकर हमने जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है। यहां से शिकायत आई है कि लगभग 50 घरों में अवैध शराब बिक्री की जा रही है। जिससे खासतौर से महिलाओं को बहुत परेशानी होती है। चौक चौराहों पर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे गांव में अप्रिय घटना घटने की आशंका रहती है। इसे देखते हुए हिंद सेना हस्ताक्षर अभियान चलाकर आबकारी विभाग को ज्ञापन सौंपी है ताकि ठोस कार्रवाई हो। विभाग ने आश्वस्त किया है कि कार्यवाही जरूर होगी।
हमने पहले भी की है कार्रवाई को लेकर मांग
सरपंच अरुण साहू ने कहा कि गांव में अवैध शराब बिक्री की बहुत ज्यादा शिकायत है तो वहीं कुछ लोग गांजा बिक्री में भी संलिप्त है। इसकी भी शिकायत सामने आई है। इन सभी पर कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन और एसपी तक से भी हमने पूर्व में ज्ञापन देकर पंचायत की ओर से कार्रवाई के लिए मांग की है। पिछले दिनों सरपंच संघ की बैठक हुई तो वहां भी हमने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। कई गांव में अवैध शराब बिक्री की शिकायत है। सरकार खुद 16 पौवा एक व्यक्ति को दे रही है। इस कारण उसे गांव लाकर शराब को लोग ब्लैक में बेच कर मुनाफा भी कमा रहे हैं। इससे अवैध शराब बिक्री भी तेजी से बढ़ रही है। इस पर लगाम लगाना जरूरी है।
जहां भी शिकायत वहां चलेगा हस्ताक्षर अभियान
हिंद सेना के प्रदेश महामंत्री विजय हरदेल ने कहा कि गांव में इस तरह से हस्ताक्षर अभियान चलाकर हम जहां जहां भी अवैध शराब बिक्री की शिकायत आ रही है उस पर रोक लगाने की मांग करेंगे। आबकारी विभाग से हम लगातार अभियान के जरिए कार्रवाई करवाएंगे। ताकि इस पर नियंत्रण हो। वही खासतौर से महिलाओं की पीड़ा है कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी भी होनी चाहिए। इसको लेकर भी हिंद सेना आगे मांग करेगी। शासन प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपील भी की जाएगी।