Home छत्तीसगढ़ जिलाधीश भीमसिंह ने कटाई रसीद, कलेक्टर से यूजर चार्ज लेने पहुंची थी...

जिलाधीश भीमसिंह ने कटाई रसीद, कलेक्टर से यूजर चार्ज लेने पहुंची थी स्वच्छता दीदी

125
0

रायगढ़। जिलाधीश भीमसिंह ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के अंतर्गत स्वच्छता दीदी को यूजर चार्ज की राशि देकर रसीद कटाई है। शुक्रवार को माया वर्मा, शशि पटेल एवं रीना बसंत सत्तीगुड़ी चौक क्षेत्र से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के यूजर चार्ज रसीद काटते हुए जिलाधीश भीमसिंह के बंगले पहुंचीं, दीदियों को देखकर कलेक्टर भीमसिंह भी गदगद हो गए और ससम्मान उन्हें बुलाकर क्षेत्र के बारे में जानकारी ली, वहीं 720 रुपये यूजर चार्ज की रसीद कटाकर पैसे दिए।स्वच्छता दीदी भी अपने जिले के सबसे बड़े प्रशासनिक अधिकारी के सादगीपूर्ण व्यवहार को देखकर प्रभावित हुईं। वर्तमान में स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए शहर में सुघ्घर रइगढ की परिकल्पना के साथ जिलाधीश भीमसिंह एवं निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय स्वच्छता रैंकिंग में नम्बर 1 लाने लगातार प्रयासरत हैं। महासफाई अभियान चरण 2 के तहत हर दिन 1 वार्ड में जाकर वार्डवासियों को साफ सफाई व्यवस्था के साथ यूजर चार्ज देने जागरूक कर रहे हैं।