Home छत्तीसगढ़ आबकारी उड़नदस्ता को मिली एक और कामयाबी

आबकारी उड़नदस्ता को मिली एक और कामयाबी

95
0

रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
ओडिशा से गांजा की तस्करी करने वालो को किया गिरफ्तार
रायगढ।
जिला आबकारी उड़नदस्ता को एक और कामयाबी सफलता हाथ लगी है।जहां टीम ने ओड़िशा से गांजा की तस्करी करने वाले युवक को 2 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
कलेक्टर रायगढ़ भीम सिंह ने ऐसे अवैध कारोबार करने वालो पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है।जिसपर प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती मंजूश्री कसेर ने जिले में बढ़ते अवैध शराब और गांजा की तस्करी पर रोक लगाने उड़नदस्ता टीम का गठन किया है। इसी क्रम में उड़नदस्ता प्रभारी उपनिरीक्षक रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि गुरुवार की सुबह एक युवक बाईक पर ओड़िशा से गांजा लेकर रायगढ सिटी की ओर जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर छाता मुड़ा चौक पेट्रोल पंप के पास नाकेबंदी कर बताए गए बाइक चालक को रोक कर जांच किया गया। जांच के दौरान उसके पास से गांजा पाया गया। जहां टीम ने युवक को पकड़कर कंट्रोल रूम लाया गया।वही उसके पास से मिले गांजा का तौल करने पर करीब 2 किलोग्राम आका गया।जिसकी कीमत हजारों रुपए बताया जा रहा है। पकड़े गए आरोपी आरोपी दैतारी दास पिता तुलसीदास उड़ीसा के तेलीपाली थाना अम्माभौना जिला बरगड़ उड़ीसा का रहने वाला बताया गया।आबकारी ने उसके पास से मोटरसाइकिल जप्त कर एनडीपीएस की धारा 20(ब) 2बी के तहत गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया।जहां उसे जेल भेजने का आदेश दिया गया।इस कार्यवाही में जिला आबकारी उड़नदस्ता सहायक प्रभारी रंजीत कुमार गुप्ता के अलावा नगर सैनिक निर्मल साव, अजय कसेर, धर्मेंद्र साव, दिलीप टंडन एवं महिला सैनिक सुनीता निराला व सरोजिनी सिदार शामिल रहे।
लंबे समय बाद आबकारी ने पकड़ा गांजा
बताया जा रहा है कि आबकारी की टीम ने करीब तीन या चार साल पहले गांजा पकड़ा था। उसके बाद से एक भी गांजा की कार्यवाही नही किया था। ऐसे में उड़नदस्ता की टीम ने गांजा तस्कर को पकड़ा है।