Home शिक्षा उत्तरपुस्तिका में अब 32 की जगह होंगे 20 पन्ने, बोर्ड की परीक्षाओं...

उत्तरपुस्तिका में अब 32 की जगह होंगे 20 पन्ने, बोर्ड की परीक्षाओं के लिए बदला पैटर्न

798
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस बार उत्तरपुस्तिका का पैटर्न में बदलाव किया है। इसमें पहले से छात्रों का नाम प्रिंट नहीं होगा। साथ ही छात्रों को पूरक उत्तर पुस्तिका दी जाएगी। मेन उत्तर पुस्तिका 16 से 20 पन्ने की होगी। वहीं, पूरक उत्तर पुस्तिका आठ पन्ने की होगी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव वीके गोयल ने बताया कि इस बार उत्तर पुस्तिका के फॉर्मेट में बदलाव किया जा रहा है, क्योंकि कोरोना काल के कारण उत्तर पुस्तिका फॉर्मेट तैयार नहीं हुआ है। बता दें कि पहले 32 पेज की उत्तर पुस्तिका दी जाती थी। उसमें पहले से ही छात्रों के नाम, रोल नंबर और विषय लिखा होता था। इस बार केवल कॉलम बनाकर उत्तर पुस्तिका दी जाएगी। डेटा बेस देर से तैयार होने के कारण बदलाव किया गया। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठने के लिए सभी परीक्षार्थियों को कम से कम 70 फीसद होम असाइनमेंट करना होगा। होम असाइनमेंट माह सितंबर 2020 से माह फरवरी 2021 तक विद्यार्थियों को दिए गए है। इसी तरह प्रत्येक विषय में छह असाइनमेंट है। जिसमें 70 फीसद के मान से प्रत्येक विषय पर चार असाइनमेंट विद्यार्थियों द्वारा पूरा करना आवश्यक है। तभी मुख्य में परीक्षा में बैठने के अवसर मिलेगा। बता दें कि होम असाइनमेंट के प्राप्तांकों के आधार पर माशिमं की मुख्य परीक्षा में प्रत्येक विषय में 30 फीसद अंक आंतरिक मूल्यांकन के रूप में मान्य होंगे।
साढ़े सात लाख विद्यार्थी होंगे शामिल
10वीं बोर्ड परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होकर एक मई तक चलेगी। इसी तरह 12वीं बोर्ड परीक्षा तीन मई से शुरू होगी, जो 24 मई तक चलेगी। 10वीं की परीक्षा में चार लाख 62 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। वहीं 12वीं की परीक्षा में दो लाख 84 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।
पूरक परीक्षा, पुनर्गणना और पुनर्मूल्यान के परिणाम जारी
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा वर्ष 2020 के पुनर्गणना और पुनर्मूल्यान के परीक्षा परिणाम 17 फरवरी को जारी कर दिया है। परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध है।