Home छत्तीसगढ़ मैनपुर के जंगलों में हाथियों की दस्तक : दशहत में ग्रामीण, वन...

मैनपुर के जंगलों में हाथियों की दस्तक : दशहत में ग्रामीण, वन विभाग मुस्तैद

55
0

गरियाबंद। मैनपुर इलाके में हाथियों के दल पहुंच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 20-25 हाथियों का दल सेमरा बीट के कक्ष क्रमांक 754-755 पहाडी में कल देर रात तक डेरा डाले हुए थे, जो अब पहाडी के नीचले हिस्से की तरफ बढ़ रहे है।
हाथियों का दल धवलपुर वन परिक्षेत्र के तरफ बढने की जानकारी लगते ही वनमंडलाधिकारी गरियाबंद मंयक अग्रवाल के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी धवलपुर राजेन्द्र प्रसाद सोरी के नेतृत्व में वन विभाग का पुरा अमला पहाडी के चारो तरफ और आसपास के गांव में पुरी तरह मुस्तैद हो गये है। सुबह से देर शाम तक वन विभाग का अमला लगातार हाथी प्रभावित ग्रामो में पहुचकर लोगो को मुनादी के माध्यम से जंगल की तरफ नही जाने की अपील कर रहे है। ग्राम चिंदाभाठा, कामेपुर, घटौद, में वन परिक्षेत्र अधिकारी व वन विभाग का अमला ग्रामीणों को हाथियों से बचाव की जानकारी दे रहे है।
लंबे समय के बाद एक बार फिर हाथियों के दल ने क्षेत्र के जंगल में अपना उपस्थिति दर्ज कराई है। दल में 20-25 की संख्या में हाथी और तीन से चार नन्हे शावक बताये जा रहे है। हाथियों के पहाडी क्षेत्र में पहुचने से बडी संख्या में आस-पास के ग्रामीण पहाडी में पहुचकर हाथियों की तस्वीरें अपने मोबाईल कैमरे में कैद करते रहे, जो खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए वन विभाग के अधिकारियाें को काफी मशक्कत करनी पड रही है, और वे लोगो को जंगल की ओर, खासकर हाथी वाले इलाके में नही जाने की अपील कर रहे है।