Home छत्तीसगढ़ कृषक पशुओं के अवैध परिवहन पर जूटमिल पुलिस की कार्यवाही

कृषक पशुओं के अवैध परिवहन पर जूटमिल पुलिस की कार्यवाही

70
0

रायगढ से सुशिल पांडेय की रिपोर्ट

आरोपियों से दो पिकअप जप्त..
रायगढ।
जूटमिल पुलिस ने रेगालीपाली बेरियर के पास कृषक पशुओं की तस्करी मामले में दो पिकप को जप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को पुलिस चौकी जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत रेंगालपाली नाका के पास दलवीर सिंह उर्फ मोनू पिता लल्लन सिंह निवासी नेतनागर द्वारा दो पिकअप वाहनों में कृषक पशुओं को क्रूरता पूर्वक बांधकर उड़ीसा की ओर ले जाते देखा और वाहन चालकों को रोककर पूछताछ किया जिस पर वाहन चालकों ने कृषक पशुओं को राउरकेला ओडिशा ले जाना बताये, पशुओं को बूचड खाने ले जाने के संदेह पर मोनू सिंह द्वारा जूटमिल पुलिस को सूचना दिया गया । जूटमिल पुलिस द्वारा पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 13 AK 3666 के चालक पप्पू यादव पिता राजेश्वर सिंह यादव निवासी सिगोरी चढोस पटना (बिहार) एवं पिकअप क्रमांक सीजी 13 AH 5103 का चालक रोशन कुमार यादव पिता सत्यनारायण यादव निवासी डलहिन बाजार पनसारी पटना (बिहार) से पूछताछ कर पशुओं के क्रूरता पूर्वक ले जाने के संबंध में दोनों चालकों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (1)(घ) के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है ।