Home छत्तीसगढ़ झोपड़ीनुमा होटल में बेच रहे थे कच्ची शराब

झोपड़ीनुमा होटल में बेच रहे थे कच्ची शराब

60
0

रायगढ़ से सुशिल पांडेय की रिपोर्ट

आबकारी की टीम ने मारा छापा
दो आरोपी से 20 लीटर शराब जप्त, भेजा जेल
रायगढ़।
धरमजयगढ़ आबकारी वित्त में तैनात विकास पाल की टीम ने बांधापाली चौक में झोपड़ीनुमा होटल में कच्ची शराब की बिक्री करने वाले 2 लोगों को पकड़ा है।उनके पास से 20 लीटर महुआ शराब जप्त किया है।
जिले में कच्ची शराब की बिक्री पर लगाम लगाने आबकारी कार्यवाही करती है । उसके बाद भी अवैध कारोबार थम नही रह है। इसी क्रम में सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी के निर्देशन में एवं कलेक्टर भीमसिंह एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी मंजूश्री कसेर के मार्गदर्शन में मंगलवार को आबकारी वृत्त धरमजयगढ़ में बांधापालि चौक , थाना छाल के पास रोड किनारे होटल से मुरलीधर साहू के पास से 10 लीटर महुआ मदिरा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2) , 59 (क) का प्रकरण दर्ज किया एवं चौक के पास ठेला में रमेश चंद्रा के पास से 10लीटर महुआ मदिरा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2) , 59 (क) का प्रकरण दर्ज विवेचना में लेकर जेल दाखिल किया गया |
उक्त रेड कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक विकास पाल सांडे के साथ आबकारी आरक्षक श्रीकांत राठौर, प्रभुवन बघेल नगर सैनिक प्रदीप टंडन, धर्मेंद्र साव एवं वाहन चालक अशोक पटेल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।