रायगढ़ से सुशिल पांडेय की रिपोर्ट
आबकारी व कोतवाली की टीम ने मकान को किया सील
रायगढ। शराब तस्कर विनय सिंह ठाकुर के विकास नगर के एक अन्य मकान में आबकारी और कोतवाली की संयुक्त टीम ने दबिश दिया।जहां ओड़िशा के 2 पाव शराब सहित अन्य सामान मौके से मिला है।
दो दिन पहले आबकारी की टीम ने बंगलापारा के एक मकान में कार्यवाही करते हुए 2 लाख का झारखंड और ओड़िशा की शराब सहित बोतल बरामद किया था।जिसके बाद उसके अन्य ठिकाने पर दबिश देने का योजना बनाया। इसी क्रम में कलेक्टर भीमसिंह के दिशा निर्देशन व प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती मंजू श्री कसेर के आदेश पर सोमवार को विनय सिंह ठाकुर कि एक मकान में आबकारी विभाग एवं कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर के द्वारा संयुक्त छापामारी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान उस मकान में कोई व्यक्ति नहीं मिला। लेकिन सूने मकान से री बॉटलिंग करने के कई उपकरण एवं कुछ खाली शीशियां एवं ढक्कन जप्त की गई एवं दो पाव मैकडॉवेल नंबर वन की उड़ीसा में बेचे जाने योग्य मदिरा जप्त कर उक्त कमरे को आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा सील बंद कर दिया गया है।फरार संदेही आरोपी विनय सिंह ठाकुर की तेजी से पतासाजी की जा रही है उसका सभी मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बता रहा है उसके रायगढ़ में बड़े पैमाने पर बाहरी शराब को खपाने की सूचना लगातार पुलिस एवं आबकारी विभाग को मिलती रही है, और उक्त कार्यवाही से यह सिद्ध भी हो रहा है कि उसकी संलिप्तता अवैध मदिरा शराब में लंबे समय से रही है। जिस मकान में छापेमारी की गई वह उषा रानी हॉस्पिटल के कब्जे में बताया गया है उसमें उषा रानी हॉस्पिटल कि कुछ नर्स भी मौके पर अन्य कमरों में रहती हुई पाई गई। उनका भी बयान दर्ज किया गया है। उन नर्सों का भी कहना है कि उक्त कमरे में कौन आता जाता है हमें जानकारी नहीं है।। उक्त कमरे में आबकारी विभाग के पहुंचने से पहले ही सारे सबूत को नष्ट करने के भी प्रमाण मिले क्योंकि वहां पर एक जगह आग जल रही थी जिसमें खोजने पर मदिरा के खाली ढक्कन एवं सीसी भी बरामद हुए। आगे भी लगातार कार्यवाही जारी रहेगी जब तक कि आरोपी को पकड़ा नहीं जाता है।
गिरोह में और कौन कौन हो सकते है शामिल
आबकारी की टीम ने जिस तरह से विनय ठाकुर के ठिकानों में दबिश देकर लाखो का शराब जप्त किया है। ऐसे में शराब तस्करी करने वाले इस गिरोह में और कौन कौन शामिल है इसका खुलासा पुलिस और आबकारी जल्दी ही करना चाहिए।