बालोद। बस्तर क्षेत्र के सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक बैज ने बालोद जिले से बस्तर की ओर संचालित राव घाट परियोजना को लेकर लोकसभा में जमकर आवाज उठाई है। उन्होंने केंद्र सरकार को जमकर महंगाई सहित झूठे वादे को लेकर घेरा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। पेट्रोल डीजल की बढ़ती महंगाई को लेकर भी उन्होंने मोदी सरकार को घेरा है। तो वही वहां लोकसभा में भाषण देते हुए उन्होंने दल्ली राजहरा रेलवे लाइन का जिक्र करते हुए कहा है कि काम आज भी अधूरा है। केंद्र सरकार इसके लिए फंड नहीं दे रही है। रेलवे के काम में भी रुकावट पैदा हो रही है। उन्होंने लोकसभा में कहा है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से सीख ले। जो किसानों से सही दाम पर उनका उपज खरीद रही है। पर केंद्र सरकार इसमें भी बार-बार रुकावट पैदा कर रही है। लोकसभा में उक्त भाषण दो दिन पहले दिया गया है जिसका वीडियो बालोद जिले के विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल हो रहा है।
माउंटेनमैन के रूप में भी पहचान
दीपक बैज ने बस्तर में पहाड़ तोड़कर सड़क बनाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया और खुद श्रमदान भी किया, इसलिए इन्हें माउंटेनमैन के नाम से भी जाना जाता है. बैज को 2017 में भारतीय छात्र संसद पुणे में आदर्श युवा विधायक के रूप में सम्मानित किया गया था. विधायक रहते हुए बैज ने लगातार 50 दिनों तक एक हजार किमी से अधिक पदयात्रा की और गांवों में रात बिताकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं थीं
कांग्रेस के युवा नेता दीपक बैज बीजेपी के बैदूराम कश्यप को साल 2013 में विधानसभा चुनाव हरा चुके हैं. अभी वे सांसद है. बैज कृषक परिवार से हैं. इनकी शैक्षणिक योग्यता एमए तक है. इन्होंने छात्र राजनीति से विधायक तक का सफर किया है. वर्ष 2000 में एनएसयूआइ के बस्तर जिला के महासचिव बनाए गए थे।
2003 से 2004 तक अनुसूचित जाति-जनजाति छात्र संगठन जिला बस्तर के अध्यक्ष रहे। इस दौरान छात्र राजनीति करते हुए बैज ने युवा राजनीति में प्रवेश किया. बस्तर जिला युवा कांग्रेस के महासचिव बनाए गए. 2005 में पंचायत चुनाव लड़े और जिला पंचायत सदस्य बन गए. यहां से इनकी मुख्य संगठन की राजनीति शुरू हुई. वर्ष 2011 से 2013 तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लोहंडीगुड़ा के कार्यकारी अध्यक्ष रहे.
इसी दौरान इन्हें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का पूर्णकालिक अध्यक्ष भी बना दिया गया। 2013 में पार्टी ने बैज को चित्रकोट से विधानसभा चुनाव लड़ाया और पहली बार विधायक चुने गए. 2018 में फिर से पार्टी ने इन्हें मैदान में उतारा. बैज लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीतने में सफल रहे।